हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को ‘अखंड’ बनना होगा- मोहन भागवत
Bharat varta desk:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत ने‘अखंड भारत’ की आवश्यकता की वकालत की और जोर देकर कहा कि भारत हिंदुस्तान है और अगर हिंदुओं को हिंदू रहना है तो भारत को ‘अखंड’ बनना होगा। वे मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉक्टर भागवत ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि आजकल हिंदुओं की संख्या और ताकत कम हो गई है। या फिर हिंदुत्व की भावना घट गई है। उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्र को सशक्त बनाना है, विश्वकल्याण में योगदान देना है तो हिंदुओं को समर्थ बनाना होगा।
मोहन भागवत शिवपुरी लिंक रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में
4 दिवसीय ‘घोष शिविर’ को संबोधित करने और मार्गदर्शन करने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘हिंदुस्तान’’ एक हिंदू राष्ट्र है जिसका उद्गम हिंदुत्व था और हिंदू एवं भारत अविभाज्य हैं।