हावड़ा-कालका मेल बन गई नेताजी एक्सप्रेस
सेंट्रल डेस्क: हावड़ा-कालका मेल नेताजी एक्सप्रेस बनकर कर चलेगी. इस ट्रेन का नाम बदलकर नेताजी एक्सप्रेस कर दिया गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर या जानकारी दी है. बताया गया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती पर भारतीय रेलवे ने कोलकाता के हावड़ा से दिल्ली होकर कालका तक जाने वाली कालका मेल एक्सप्रेस का नाम बदल दिया है. केंद्र सरकार ने नेताजी की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया है. इस मौके पर अब कालका मेल ट्रेन अपने पुराने नंबर के साथ ही 12311 अप और 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस बनकर चलेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा है -” नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचा दिया. मैं ‘नेताजी एक्सप्रेस’ शुरुआत के साथ उनकी जयंती मनाने के लिए रोमांचित हूं .”