हर दौर में हुई हैं मजलूम पर जफाएं- हिंदी दिवस पर बोले एसपी नौशाद आलम

0
  • साहिबगंज के संध्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस और कवि सम्मेलन का आयोजन
  • शेरो-शायरी से एसपी ने समां बांधा

साहिबगंज, भारत वार्ता संवाददाता : हिंदी दिवस पर आज देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में समारोह आयोजित कर हिंदी के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड के साहिबगंज जिला मुख्यालय में संध्या महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस पर एक संगोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए जिले के पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने सरकारी रोजगार सरकारी काम में हिंदी के व्यापक प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए सहज और सरल हिंदी लिखने के लिए लोगों को प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा हिंदी में मिट्टी की सुगंध है उन्होंने कहा कि आप बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य है और हिंदी में वह खुशबू है जो ताजा रखती है और ऊर्जा प्रदान करती है।

अपराध पर नियंत्रण और जनता को हिफाजत सर्वोच्च प्राथमिकता

पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने शेरो शायरी के जरिए शमां बांधा। उन्होंने अपराध और अपराधियों के शमन व जनता की हिफाजत को पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए शेर पढ़ा-
“हर दौर में हुई हैं मजलूम पर जफाएं
किस दौर में मिलेंगी जालिम को भी सजाएं।”

एसपी ने लोगों से कहा कि अपराध के उन्मूलन में जनता पुलिस का सहयोग करे। पुलिस जनता के लिए है। हम जनोन्मुखी पुलिसिंग के जरिए पुलिस को जनता का सच्चा दोस्त बनना चाहते हैं।

छात्र संकल्प से पाएं सफलता

पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से कहा कि अर्थाभाव के बीच संघर्ष करते हुए सफलता की मुकाम प्राप्त करनी है। उन्होंने छात्रों से कहा कि संकल्प शक्ति से मुकाम हासिल किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए ईमानदारी से मेहनत करनी होगी। छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और ईमानदार बनने की सलाह दी।

न्यायिक अधिकारी ने छात्रों को किया जागरूक

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कानून से संबंधित विस्तार से जानकारी दी उन्होंने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह बाल अधिकार की विस्तृत चर्चा की उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं।। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे ऐसी पहली प्राथमिकता के साथ हम लोग कार्यरत हैं।
इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों और कवियों का अंग वस्त्र देकर महाविद्यालय परिवार ने सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी , बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी, प्राचार्य शंभू नाथ पाठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अरविंद गोयल, ज्योति कुमारी, हरेंद्र लाल, मुकेश पासवान, कॉलेज के प्राध्यापक प्राणनाथ तिवारी और कवि विजय कुमार, सुबोध झा सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x