हरियाणा में झूठ पर ‘जविकास’ की गारंटी’ भारी पड़ी-प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा मख्यालय पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
साBharat varta Desk
र सारे राजनीतिक अनुमानों और एक्जिट पोल परिणमों को धता बातते हुए भाजपा ने हरियाणा के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 48 सीट पर जीत दर्ज की. इसी प्रकार, भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 सीट जीती है.
मोदी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि वहां सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिला लेकिन सर्वाधिक वोट शेयर भाजपा को मिला है।जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है; नेशनल कान्फ्रेंस को जीतने की बधाई, भाजपा मत प्रतिशत के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हरियाणा में झूठ पर ‘विकास’ की गारंटी भारी पड़ी, राज्य में तीसरी बार सरकार चुनकर लोगों ने नया इतिहास रचा.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी कहते हुए प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अकेले लड़ने पर कांग्रेस हार गई और जम्मू-कश्मीर में उसकी वजह से एनसी को नुकसान हुआ। पीएम ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी डर के मारे पहले से कह रही थी कि कांग्रेस की वजह से उसे नुकसान हो रहा है और आज के नतीजों में वही दिखा है। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में भी हमने यही देखा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जितनी सीटें जीती उसमें से आधी सहयोगियों की वजह से। जहां सहयोगियों ने कांग्रेस पर भरोसा किया वहां उनकी नैया डूब गई।’