हमारे शासन में अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं है- बोले सीएम हेमंत
वीडीओ सीओ हमारे कार्यकर्ताओं की नहीं सुनता है तो यह अफसोस जनक है- बसंत सोरेन
रांची संवाददाता : इन दिनों सीएम झारखंड संथाल परगना के दौरे पर हैं इसी क्रम में दुमका में झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित थी आगामी 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके छोटे भाई और दुमका के नवनिर्वाचित विधायक बसंत सोरेन भी उपस्थित थे . कार्यकर्ताओं की शिकायत पर की सीओ वीडीओ थानेदार यहां तक कि कर्मचारी भी हमारी नहीं सुनता है. इसपर स्थानीय विधायक और सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने सूबे के अधिकारियों को निशाने पर लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में अब आपकी अपनी सरकार है, हम लोगों ने बहुत संघर्ष के बाद झारखंड राज्य को पाया है। फिर भी बीडीओ-सीओ आपकी नहीं सुनते हैं और आप चुप रह जाते हैं, यह अफसोसजनक है.
अफसोस है कि आप जूता चप्पल नहीं चला पा रहे हैं। शिकायत दर्ज करा रहे हैं तो यह अफसोसजनक’ है।
हमारे शासन में अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं है
भाई बसंत सोरेन के बीडीओ-सीओ से इस तरह की व्यवहार करने की बात पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका बचाव किया. इस सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग आंदोलन की उपज हैं, हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष के बाद झारखंड राज्य को बनाया है अधिकारियों को मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी ऐसी शिकायत है तो कोई न कोई बात जरूर होगी. अधिकारी अपनी निष्ठा से काम करें.