हटाए गए मायागंज अस्पताल के अधीक्षक, डॉ असीम दास प्रभारी अधीक्षक नियुक्त
भागलपुर, भारत वार्ता संवाददाता: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर (मायागंज अस्पताल) के निरीक्षण के दौरान व्यवस्था से नाराज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अधीक्षक
डॉ अशोक कुमार भगत को पद से हटा दिया है. उनकी जगह उपाधीक्षक डॉ असीम कुमार दास को अस्पताल का प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है. दरअसल भागलपुर के दौरे पर आए प्रधान सचिव ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान पाया कि आईसीयू में कोरोना मरीजों के साथ हर बेड पर दो-तीन परिजन मौजूद थे लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नहीं थे. ना ही दूसरे सुरक्षा नियमों का पालन हो रहा था. 2 मरीजों की मौत सुबह में हो चुकी थी मगर उनकी लाश को हटाया नहीं गया था .यह देख कर प्रधान सचिव काफी नाराज हुए. पटना लौटते हुए उन्होंने कार्रवाई कर दी. अधीक्षक डॉ अशोक कुमार भगत न केवल हटाए गए बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का भी निर्देश दिया गया है.
मरीजों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता : डॉ असीम
दूसरी ओर अस्पताल के उपाधीक्षक असीम कुमार दास प्रभारी अधीक्षक बनने के साथ एक्शन मूड में है. उन्होंने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को हिदायत दी है कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करें. उन्होंने यह भी कहा है कि अस्पताल आने वाले मरीजों की देखभाल में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. मरीजों की सेवा सर्वोच्च प्राथमिकता है. अस्पताल की ओर से उन्हें दी जाने वाली दवाई, भोजन ,नाश्ता और अन्य सुविधाओं में कटौती की शिकायत मिली तो दोषी पर कार्रवाई होगी.
डॉ असीम कुमार दास नामचीन डॉक्टर माने जाते हैं. ईमानदार और कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में भी इनकी ख्याति है.