सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक कोरोना संक्रमित
Bharat Varta Desk: सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गनाईजेशन के संस्थापक डॉ बिन्देश्वर पाठक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें नई दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल किया गया था। जानकारी के अनुसार उनका स्वास्थ अभी ठीक है, लेकिन डाक्टर के पूर्ण देखभाल में हैं।
बता दें कि बिहार निवासी डॉ बिंदेश्वर पाठक वो शख्सियत हैं जिनकी स्वच्छता की सोच ने भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम कर दी। करीब पांच दशक पहले उन्होंने एक ऐसा अभियान शुरू किया जो एक विशाल आंदोलन बन गया। उनकी संस्था सुलभ इंटरनैशनल ने साफ-सफाई का एक मॉडल बनाया जिसने न सिर्फ स्वच्छता के क्षेत्र में, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में भी कामयाबी के झंडे गाड़े।