सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा-फैसले का सम्मान नहीं
Bharat varta desk:
ट्रिब्यूनल में नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं कर रही है। ट्रिब्यूनल सुधार कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार का यह रवैया न्यायिक संस्थाओं को दुर्बल बना रहा है।
चीफ जस्टिस ने कहा कि पिछली बार भी पूछा था कि ट्रिब्यूनलों में कितनी नियुक्तियां की हैं। हमारे धैर्य की सरकार परीक्षा ले रही है । चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे पास तीन विकल्प हैं।पहला कानून पर रोक लगा दे, दूसरा ट्रिब्यूनलों को बंद कर दें और स्वयं ट्रिब्यूनलों में नियुक्तियां करें। उसके बाद सरकार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करें। चीफ जस्टिस ने इस बार सरकार को 1 सप्ताह का समय दिया है। दूसरी ओर उन्होंने जजों की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की।