सीरिया में तख्ता पलट, सभी भारतीय सुरक्षित
Bharat Varta Desk
सालों से अशांत चल रहे सीरिया में रविवार को विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। अंतत राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता और देश छोड़कर जाना पड़ा। इस बीच इजरायल ने सीरिया में अशांति को देखते हुए गोलान हाइट्स में एक बफर जोन पर कब्जा कर लिया है। सैनिकों की वापसी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद इस तरह की पहली तैनाती है।
सीरिया में तख्तापलट हो गया है लेकिन वहां रह रहे भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्रोहियों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के कुछ ही देर बाद सरकारी सूत्रों ने भारतीयों के सुरक्षित रहने की जानकारी दी है।
सूत्रों ने कहा कि दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी काम कर रहा है।आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 ऐसे हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं।