सरकारी अस्पतालों में बेड नहीं मिला तो प्राइवेट में सरकार उठाएगी कोरोना मरीजों का खर्च
लखनऊ, भारत वार्ता संवाददाता: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिला तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी निजी या सरकारी अस्पताल कोरोनावायरस मरीजों के इलाज से इंकार नहीं कर सकते हैं. अगर सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा तो तुरंत प्राइवेट अस्पताल में जाइए. रविवार को हाई लेवल मीटिंग के बाद उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों को पूरा का पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग उपलब्ध कराए.