सड़क हादसे में 11 तीर्थ यात्रियों की मौत
Bharat varta desk:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सड़क हादसे में 11तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है. एक ओवरलोड डंपर अनियत्रित होकर बस पर पलट गई और उसके बाद हुए हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णांगिरी जा रहे थे. यह हादसा शनिवार रात करीब 12.15 बजे हुआ है. वहीं इस सड़क हादसे में 25 श्रद्धालु घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्सके मुताबिक बस भोजनालय के सामने रुकी हुई.