श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में एक बार फिर भारत का परचम लहराया
भारत वार्ता डेस्क
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह निशानेबाजी में कई बार अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का झंडा लहरा चुकी है. बिहार की इस बेटी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का परचम लहराया है. श्रेयसी के नेतृत्व में महिला ट्रैप टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया गया है. दिल्ली में डाॅ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में महिला ट्रैप की तीन सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयसी सिंह के अलावे राजेश्वरी कुमारी और मनीषा कीर भी शामिल थीं.रविवार को खेले गए महिला ट्रैप इवेंट के फाइनल में भारत ने कजाकिस्तान को 6-0 से हरा कर विजेता का खिताब हासिल किया.