शराबबंदी के दुश्मनों ने गांधी को बनाया निशाना, 2 दिन पहले मूर्ति तोड़ी और अब शराब के रैपर का माला पहनाया
Bharat varta desk: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी के भाषणों में महात्मा गांधी की अक्सर दुहाई देते हुए सुने जाते हैं। उन्होंने पिछले दिनों समाज सुधार यात्राएं की। उसमें भी यही कहा कि महात्मा गांधी शराब को बुरी चीज बताते थे। लगता है इसीलिए शराबबंदी के दुश्मनों ने अब गांधी जी को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
महात्मा गांधी की कर्मभूमि में ही उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर मामला मोतिहारी से सामने आया है जहां तुरकौलिया गांधी घाट पर स्थापित गांधी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने शराब के रैपर की माला पहना दी है।
क्या है मामला
मामला तुरकौलिया थाना से महज 100 मीटर दूर की है। सड़क किनारे ये घाट बनाया गया है और उसी कैम्पस में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गयी है और उसी मूर्ति पर शराब के रैपर की माला पहनायी गयी है। मीडिया की खबरों के मुताबिक ग्रामीणों को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने माला को उतारा।
2 दिन पहले एक शराबी ने महात्मा की मूर्ति को तोड़ दिया था
इस घटना के मात्र 2 दिन पहले मोतिहारी के चरखा पार्क के पीछे लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने छतिग्रस्त कर दिया था जिसमें पुलिस ने एक नशेड़ी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। महात्मा गांधी ने जिस चंपारण से अपना सत्याग्रह शुरू किया था, वहीं पर अब उनकी प्रतिमा तोड़ कर फेंक दी गई है। इस प्रतिमा को बापू के सत्याग्रह की याद में लगाई गई थी। जिला प्रशासन ने वहां फिर से महात्मा जी की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया है।
गांधी का अपमान और नीतीश कुमार को चैलेंज
लेकिन इन घटनाओं के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या शराबी और शराब तस्कर अब गांधीजी को अपमानित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज कर रहे हैं? गांधी जी के इस अपमान पर गांधी विचार से जुड़े लोगों ने चिंता जताई है।