वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी- बिषय पर सेमिनार, नालंदा विश्वविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और असम के सीएम हुए शामिल
Bharat varta desk:
अन्तर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में “वैशाली फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी” बिषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर,केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी,असम के CM हेमंत बिस्वा सरमा और कई देशों के राजदूत शामिल हुए .यह सेमिनार ICCR और नालंदा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित किया गया है.
सेमिनार का उद्घाटन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को याद किया.रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत में लोकतंत्र लगातार मजबूत हो रहा. यहाँ का लोकतंत्र हजारों साल पुराना है. वर्तमान में 2019 में चुनाव के वक़्त एक मिलियन पोलिंग बूथ बनाए गए. एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर बूथ न हो ये ख्याल रखा गया. सुदूर इलाकों तक लोगो को वोट का अधिकार मिले इस बात का ख्याल रखा गया. काफ़ी बेहतर चुनाव हुए .