विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, लोकसभा में हंगामा, पीएम मोदी ने बढ़ाई हिम्मत
Bharat varta desk
ओलंपिक में स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रही भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अपनी कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने का आरोप लगा है जिसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई है। माना जा रहा है कि भारत इस फैसले को चैलेंज कर सकता है। इसको लेकर आज लोकसभा में जमकर हंगामा विपक्ष की ओर से किया गया है।
भारतीय पहलवान विनेश फोगट के पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने उनकी हिम्मत भी बढ़ाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “विनेश, आप चैंपियनों में एक चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है।