विधान परिषद चुनाव के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, मंत्री नीरज, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत इन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर
NewsNLive Desk: बिहार विधानसभा चुनाव और नवरात्र के बीच मंगलवार को बिहार विधान परिषद के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। बिहार के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होगा। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत व सारण की सीटें इनमें शामिल हैं। वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें इनमें शामिल है।
इस चुनाव में बिहार सरकार के मंत्री व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री देवेश चन्द्र ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार तीसरी बार एनडीए की तरफ से चुनावी मैदान में हैं। वे लगातार दो बार इस क्षेत्र से विधान पार्षद निर्वाचित हो चुके हैं। उनके खिलाफ महागठबंधन से राजद के पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी मैदान में हैं। इस चुनाव में जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार के बेटे ऋतुराज, भाजपा के बागी व्यंकटेश शर्मा एवं बिहार विधान परिषद के उपसभापति के करीबी रिश्तेदार रवि रंजन के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर जाने से मंत्री नीरज कुमार के लिए यह चुनाव थोड़ा कठिन हो गया है। वहीं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रवक्ता नवल किशोर यादव से लगातार पांचवीं बार भाग्य आजमा रहे। वे लगातार चार बार चुनाव जीत चुके हैं।
इस चुनाव में तिरहुत स्नातक निर्वाचन से पूर्व मंत्री देवेश चन्द्र ठाकुर, दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. मदन मोहन झा और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से केदार पांडेय जैसे प्रमुख दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।