रेल यात्री संघ ने शुरू किया गांव को सैनिटाइज करने का काम
भागलपुर, भारत वार्ता संवाददाता: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के द्वारा पीरपैंती प्रखंड के मानिकपुर एवं पीरपैंती पंचायत के सभी वार्ड में कोविड-19 को देखते हुए सैनिटाइजर कराने का कार्य प्रारंभ किया गया. जिसका शुभारंभ आज पीरपैंती के थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी, श्याम खेतान, अमित कटारुका, रवि शर्मा, अरविंद साह, अवधेश साह, अशोक खेतान, डॉ कलाम, संस्था के गणमान्य लोग के द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष ने कहा की अधिकतर लोग पुलिस को देख कर भाग जाते हैं. आम जनता को इस महामारी में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की आवश्यकता है. वही संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने लोगों से अपील किया कि इस महामारी में सभी लोग सुरक्षित रहे, अनावश्यक भीड़ ना लगाएं, मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यात्री संघ ने यह अभियान स्वर्गीय छेदीलाल, मेघराज, शंकर लाल खेतान की स्मृति में शुरू किया है. अध्यक्ष विष्णु खेतान के अनुसार अभी और कई गांव को सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा.