रेलवे बोर्ड में नए सदस्यों की नियुक्ति
Bharat varta Desk
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एससीसी) ने रेल मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें रेलवे बोर्ड के लिए दो सदस्यों और दो महानिदेशकों की नियुक्ति शामिल है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, ब्रज मोहन अग्रवाल को रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन और रोलिंग स्टाफ) के रूप में नियुक्त किया गया है। जबकि नवीन गुलाटी को सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) का कार्यभार सौंपा गया है।