रेलयात्री लगाएं मास्क, नशा खुरानी से से बचें क्यूल स्टेशन स्टेशन पर केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने चलाया जागरूकता अभियान
पटना, रेल संवादाता : पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर मंडल अंतर्गत
क्यूल जंक्शन पर दिनांक 20 अक्टूबर को जीआरपी, आरपीएफ एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वधान में कोविड-19 के साथ–साथ नशा खुरानी और जहरखुरानी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया । दिल्ली डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल में यात्रियों से अपील की गई ट्रेन मे मस्क पहनकर यात्रा करें । केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में यात्रियों को समझाया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, किसी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी सामान ना खाएं। बिहार में संपूर्ण शराबबंदी है । ना शराब पिए ना पिलाएं ना ही ले जाएं। गेट के पायदान पर बैठकर यात्रा ना करें । संस्था के द्वारा यात्रियों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया और पंपलेट, हैंडबिल्स भी बांटे गए । इस जागरूकता अभियान में रेल थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह और संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि विगत 15 वर्षों से रेल यात्री संघ पूरे देश में ट्रेनों और स्टेशनों पर नशा खुरानी के खिलाफ अभियान चला रहा है । बैनर ,पोस्टर ,साउंड सिस्टम, माइक ,पेनड्राइव की संस्था आरपीएफ और जीआरपी को उपलब्ध करा रही है।