रिम्स में हर काम होगा ऑनलाइन, मरीजों को होगी सुविधा
रांची संवाददाता: रांची के रिम्स को डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डिजिटलीकरण के बाद मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उनकी रिपोर्ट सीधे डॉक्टर के सिस्टम पर भेज दी जाएगी। जिसे देख वे मरीज का इलाज करेंगे। रिम्स निदेशक की पहल पर यहां ई-हॉस्पिटल सेवा लागू होने वाली है। जिसके लागू होते ही अस्पताल का अस्पताल का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन हो जाएगा। जिससे मरीजों के साथ-साथ डॉक्टरों के समय की बचत भी और परेशानी भी कम होगी। इस सिस्टम के तहत मरीज द्वारा अस्पताल में जांच के लिए सैंपल देने के बाद आई जांच रिपोर्ट को डॉक्टर के यूनिट के सर्वर में उसके डाटा के साथ लोड कर दिया जाएगा। इससे कंप्यूटर पर ही चिकित्सक मरीज की जांच रिपोर्ट देख सकेंगे और मरीज के एडमिशन व डिस्चार्ज से समेत सारे काम आसानी से किए जा सकेंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है।