राहुल गांधी की रैली में टूटा मंच, मीसा थामे रहीं हाथ
बिहार के पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पालीगंज में राहुल गांधी की रैली में बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, जिस वक्त राहुल गांधी मंच पर मौजूद थे, उसी वक्त मंच टूटकर गिर गया. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं लगी.
यह रैली पालीगंज स्थित कृषि फार्म में आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे.