राष्ट्रपति के रात्रि भोज में शामिल होंगे, नीतीश दिल्ली रवाना, डेढ़ साल बाद पीएम मोदी से होगा आमना- सामना
Bharat varta desk:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो चुके हैं। करीब डेढ़ साल बाद वह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह पिछले 22 मार्च को पीएम मोदी से लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मिले थे। सीएम नीतीश कुमार जी-20 समिट के डिनर पार्टी में शामिल होंगे। उनके साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी हैं। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उन्हें निमंत्रण-पत्र भेजा गया है। इधर, सीएम नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात पर सियासत तेज हो गई है।
कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है
हालांकि जदयू का कहना है कि इसका राजनीति से कोई कार्यक्रम नहीं है। दिल्ली में विश्व के कई देशों के प्रमुख इसमें शामिल हो रहे हैं। सभी मुख्यमंत्री इसमें शामिल हो रहे हैं तो हमारे नेता नीतीश कुमार भी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि भारत मंडपम में शनिवार शाम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विदेशी नेताओं के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगी, जिसमें देश के कई मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं भाजपा का कहना है राष्ट्र के सम्मान में हर किसी को जुड़ना चाहिए।
विपक्षी दलों का विरोध
इसके पहले सीएम नीतीश कुमार कई बार प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए । यही नहीं उन्होंने देशभर के भाजपा-विरोधी दलों को पहली बार पटना में जुटाया था। यह जुटान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुर्सी से हटाने के उद्देश्य से हुआ था। अब इस विपक्षी एकता की तीसरी बैठक हो चुकी है। इस बैठक के बाद देश में फिलहाल इंडिया बनाम भारत की लड़ाई भी छिड़ी हुई है, क्योंकि जी20 के ही आमंत्रण में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल होने किए जाने को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार को ‘इंडिया-विरोधी’ करार दिया है।