रामविलास पासवान और मृदुला सिन्हा समेत समेत बिहार के पांच हस्तियों को पद्म सम्मान
सेंट्रल डेस्क: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस के पहले पद्म सम्मान की घोषणा कर दी है. बिहार के पांच हस्तियों को इस सम्मान से नवाजा गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्ग रामविलास पासवान को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया है. उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है. वहीं गोवा की राज्यपाल रही मृदुला सिन्हा को पद्मश्री से नवाजा गया है. मुजफ्फरपुर की रहने वाली मृदुला सिन्हा का पिछले साल निधन हुआ था.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल के लिए पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को पद्मभूषण सम्मान दिया गया है. लोकसेवा में उल्लेखनीय काम के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है. वहीं गोवा की राज्यपाल रहीं मृदुला सिन्हा को पद्मश्री सम्मान दिया गया है. पिछले साल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया था.पद्मश्री सम्मान पाने वाले बिहारियों में चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार सिह के अलावा मधुबनी पेंटिंग की कलाकार दुलारी देवी और कलाकार रामचंद्र मांझी शामिल हैं.