राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, गलत खबर बताने और दंगा भड़काने का आरोप
सेंट्रल डेस्क
26 जनवरी को दिल्ली में किसान आप ट्रैक्टर रैली के दौरान उत्पात और हिंसा के मामले में पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडे समिति 9 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें आठ पत्रकार शामिल है. इन पर गलत खबर बताने , गलत ट्वीट करने और दंगा भड़काने के आरोप लगे हैं. इनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी शामिल है.
इंडिया टुडे के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड ग्रुप की वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार मृणाल पांडेय, कौमी आवाज समाचार पत्र के मुख्य संपादक जफर आगा, कारवां पत्रिका के मुख्य सम्पादक परेशनाथ, कारवा पत्रिका के संपादक अन्नतनाथ, कारवां पत्रिका के कार्यकारी संपादक विनोद के जोस और एक अज्ञात व्यक्ति के नाम अभिषेक मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने थाने में एफ आई आर एफ आई आर दर्ज कराई है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि एक साजिश के तहत सुनियोजित दंगा कराने और लोक सेवकों की हत्या कराने के उद्देश्य से इन लोगों ने राजधानी में हिंसा और दंगे कराए, यह भी कहा गया है कि इन लोगों ने खबरों और ट्विटर के जरिए या गलत जानकारी दी कि सेक्टर लेकर रैली में आए एक किसान की पुलिस वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शिकायतकर्ता का कहना है कि
इन लोगों ने जानबूझ कर दुर्भावनापूर्ण और उकसाने वाले ट्वीट किए. इनके खिलाफ धारा 153 (A), 153B(B), 295(A), 298, 504, 506, 505(2), 124(A) तथा अन्य धाराओं में नोएडा के एक थाने में केस दर्ज किया गया है.