यूपी में 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा
सेंट्रल डेस्क: उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया है. सरकार का मानना है कि ये जातियां सामाजिक और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. इनके उत्थान के लिए इन्हें अनुसूचित जाति श्रेणी की सुविधा जरूरी है. इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को सरकार से की ओर से ज्यादा पत्र में कहा गया है कि उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की कार्रवाई शुरू करें.
कौन-कौन हैं जातियां
निषाद, बिंद, मल्लाह, केवट, कश्यप, भर, धीवर, बाथम, मछुआरा, प्रजापति, राजभर, कहार, कुम्हार, धीमर, मांझी, तुरहा, गौड़