यूपी में कांग्रेस के 7 नए प्रदेश अध्यक्ष
Bharat varta desk: कांग्रेस ने यूपी की नई टीम की घोषणा कर दी है। बुंदेलखंड से आने वाले सांसद रह चुके बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। खाबरी दलित समाज से आते हैं। वे जालौन-गरौठा से लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। फिलहाल वे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं।
इनके अलावे कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 6 प्रांतीय अध्यक्षों का भी ऐलान किया है। इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव (इटावा) का नाम शामिल है। इस संबंध में पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चिट्ठी जारी की है।