मोहन भागवत बोले -भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं
Bharat varta desk: आर एस एस के
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहां है कि भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे और हर भारतीय नागरिक ‘हिंदू’ है। मुंबई में पुणे की एक सामाजिक संस्था ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन द्वारा ‘राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि’विषय पर आयोजित समारोह में संघ प्रमुख ने कहा कि अंग्रेजों ने मुसलमानों में झूठा डर पैदा किया था। समझदार मुस्लिम नेताओं को अनावश्यक मुद्दों का विरोध नहीं करना चाहिए। हमें मुस्लिम वर्चस्व की नहीं बल्कि भारत के वर्चस्व की सोच रखनी होगी. हमारी प्यारी मातृभूमि और समृद्ध विरासत इस देश में एकता का आधार है.