मोबाइल चोरी के आरोप में बालक की हत्या, विरोध में सड़क जाम
सुपौल संवाददाता
सदर थाना क्षेत्र के बकौर बिजलपुर गांव के वार्ड नं 4 में एक 12 वर्षीय बालक की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि तीन-चार दिन पहले गांव के ही पड़ोसी अरविंद चौधरी का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसका आरोप उक्त बालक पर आरोपी लगा रहे थे। इस बीच शुक्रवार को अचानक शिवजी चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार गायब हो गया। परिजनों ने देर रात तक बालक की खोजबीन की लेकिन कहीं भी बालक का सुराग नहीं मिला। शनिवार की अहले सुबह एक नहर में बालक का शव गड़ा हुआ मिला। लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बालक के शव को परसरमा बकोर पथ पर बकोर चौक के समीप रख सड़क जाम कर दियाऔर विरोध प्रदर्शन करने लगा।
घटना के बाबत मृतक के परिजनों का कहना है कि बालक की हत्या उसके पड़ोसी ने ही किया है और शव को ठिकाने लगा दिया। शनिवार की सुबह जब गांव के ही कुछ लोग खेत जा रहे थे तो नहर किनारे लाश को देख इसकी सूचना परिजनों को दी। आरोप है कि पड़ोसी अरविंद चौधरी ने हत्या कर बालक को पानी में गाड़ दिया था। घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा है। पुलिस ने आरोपी अरविंद चौधरी, रविन्द्र चौधरी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और उचित मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर… Read More
Bharat varta Desk झारखंड में गैर असैनिक सेवा संवर्ग के 6 अफसरों को आईएएस के… Read More
Bharat varta Desk झारखंड सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार और प्रभावशाली अधिकारी अनुराग… Read More
Bharat varta Desk सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है।… Read More
Bharat varta Desk बिहार के कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के 17… Read More
नई दिल्ली, भारत वार्ता संवाददाता : विश्व पुस्तक मेला के हॉल नंबर 5 में प्रभात… Read More