मुकेश अंबानी ना एशिया के सबसे बड़े धन्ना सेठ रहे ना दुनिया के टॉप टेन अमीर
दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस
सेंट्रल डेस्क: रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी न तो दुनिया के टॉप टेन धन्ना सेठों में रहे और ना ही एशिया के सबसे अमीर आदमी.
फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के अमीरों की जो सूची जारी की है उसमें मुकेश अंबानी की रैंकिंग गड़बड़ा गई है. वे अब एशिया के सबसे अमीर आदमी नहीं रहे और ना ही दुनिया के टॉप 10 अमीर.
अब बोतलबंद पानी और वैक्सीन बनाने वाली चीनी कंपनी के मालिक जुंग शानशान एशिया के सबसे अमीर आदमी हो गए हैं . मुकेश दुनिया के 10 अरबपतियों की सूची से भी बाहर हो गए हैं. वे 12 नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि शानशान दुनिया के अमीरों में छठे नंबर पर छलांग लगा दिया है .
उधर एलन मस्क दूसरे नंबर पर हैं.दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस का हैं.
दुनिया के टॉप टेन अमीर
रैंकिंग रईस नेटवर्थ (अरब डॉलर में)
1 जेफ बेजोस 187.6
3 एलन मस्क 161.4
2 बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली 149.7
4 बिलगेट्स 119.8
5 मार्क जुकरबर्ग 99.5
7 झोंग शानशान 93.8
6 लैरी एलिशन 86.5
8 वॉरेन बफेट 86
9 लैरी पेज 76.7
10 सर्गी ब्रिन 74.6
11 अमानिको अर्टेगा 74.4
12 मुकेश अंबानी 74.0