मुंगेर में प्रधानमंत्री बोले-राजद और कांग्रेस ने मिलकर बिहार को लूटा
Bharat varta desk:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया और मुंगेर में विपक्षी दलों पर जमकर हमला किया है. मुंगेर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट की ताकत की बदौलत ही आज बिहार की जनता को लालटेन युग से छुटकारा मिला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस-आरजेडी ने मिलकर यहां की जनता को लूटने का काम किया है. आज के प्रचार में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार भी सा रहे।
उन्होंने मुंगेर में कहा कि घर-घर जाइए और बताइए कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है। तब हर घर से मुझको आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुंगेर स्वाभिमान की धरती है। उसको उसका हक मिलना चाहिए।
बिहार के मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर बड़ा हमला बोला । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नजर अब लोगों की संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब किसानों की अर्जित संपत्ति पर भी धावा बोलने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ऐसी नीति लाना चाहती है जिसके आधार पर वह आपकी आधी संपत्ति को हड़प लेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी आधी संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश रच रही है और आरजेडी चुप है। कांग्रेस ओबीसी का हक हड़प रही है और आरजेडी ताली बजा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश भर में कर्नाटक का मॉडल लागू करना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में मुस्लिमों को भी शामिल कर दिया गया। इसका नतीजा ये निकला कि ओबीसी जातियों का हक छीना गया। यही फॉर्मूला कांग्रेस देश भर में लागू करना चाहती है।