महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी को कोरोना, अस्पताल में भर्ती, ले चुकी हैं टीका
भारत वार्ता डेस्क: राजनीतिक के कई लोग एक-एक करके कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. कल जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी कोरोना के शिकार हो गए. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रश्मि भी कोरोना संक्रमित है. उन्हें कमजोरी की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी संक्रमण की जद में आ चुके हैं. यहां बता दें कि उद्धव और उनकी पत्नी ने 11 मार्च को मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना टीके की पहली खुराक ली थी.