मतदान में वोटरों का उत्साह
Bharat varta Desk
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर वोटिंग चल रही है. इसके साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान समेत 10 राज्यों की 31 सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है. झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन में सीधी टक्कर है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. झारखंड में पहले फेज में आखिर किसका क्रेज है, इसका इशारा वोट प्रतिशत से मिल जाएगा. शाम तीन बजे तक झारखंड में 59.3 पर्सेंट वोटिंग हो चुकी है. अगर हम 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो राज्य में 63.9 पर्सेंट वोटिंग हुई थी. इस लिहाज से देखें तो झारखंड में वोटिंग पर्सेंट पिछले विधानसभा चुनाव से ऊपर जा सकता है. आखिर झारखंड में हो रही बंपर वोटिंग किसके लिए गुड न्यूज है?