भूटान में सुप्रीम कोर्ट के जज और सैन्य अधिकारी हिरासत में
न्यूज एन लाइव डेस्क: भूटान में सुप्रीम कोर्ट केक वरिष्ठ जज और एक शीर्ष सैन्य अधिकारी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. यह घटना कल शाम की है . इनपर भूटान के चीफ जस्टिस और आर्मी चीफ को अपदस्थ करने की साजिश रचने के आरोप लगे हैं. इनके साथ एक जिला जज को भी हिरासत में लिया गया है. भूटान के सरकारी अखबार ,कुएनसेल, के मुताबिक भूटान पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज कुएनले शेरिंग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.साथ ही जिला जज येशे दोरजी को भी घेरे में लिया गया है.
यहां बता दें कि जस्टिस कुएनले शेरिंग भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे के शपथ ग्रहण में भी शामिल हुए थे. उन्होंने हाल में यह भी जानकारी दी थी कि उनकी पढ़ाई मुंबई विश्वविद्यालय से हुई है.