भारत में कोरोना वायरस संक्रमण डेढ़ लाख के पार

0

नई दिल्ली। विशेष संवादाता
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 373 हो गई है। मंगलवार रात 10 बजे तक सारे देश में 5,423 नए संक्रमित मिले। इनमें उत्तर प्रदेश के नए मरीजों की संख्या शामिल नहीं है।
देश में अब तक 4,336 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। जबकि 63 हजार 647 लोग ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2091 नए संक्रमित मिले जो पिछले 4 दिन की अपेक्षा कम थे। इस प्रकार महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54,758 हो गई। इनमें से 1792 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 16954 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के 646 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 17,728 हो गई। इनमें से 128 की मौत हो चुकी है, जबकि 9,342 ठीक हो चुके हैं। मरीजों की रिकवरी के मामले में तमिलनाडु का रिकॉर्ड अधिक मरीज मिलने वाले राज्यों में सबसे अच्छा है। गुजरात में मंगलवार को 361 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,829 हो गई। राज्य में मंगलवार को 27 लोगों की जान इस बीमारी के कारण गई और मृतकों की संख्या 915 हो गई। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,678 हो गई है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14,465 हो गई। इनमें से 288 की मौत हो गई है, जबकि 6,954 ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में भी मंगलवार को 236 नए मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7,536 हो गई। इनमें से 170 की मौत हो चुकी है जबकि 4,276 ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 165 नए मामले मिले। इस प्रकार पीड़ितों की संख्या बढ़कर 7,024 हो गई। इनमें से 305 की मृत्यु हो चुकी है और 3689 ठीक हो चुके हैं।
देश के महानगरों की बात की जाए तो मुंबई में 31,972, चेन्नई में 11,641, अहमदाबाद में 10,841, दिल्ली में 14,465, कोलकाता में 1,751, जयपुर में 1,860, इंदौर में 3,103 मरीज मिले हैं। इन महानगरों में 75,581 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। जो कि सारे देश में मिले संक्रमित मरीजों का 50.26ः है। इस प्रकार देश के आधे से अधिक कोरोनावायरस पीड़ित मरीज इन महानगरों में ही हैं।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 193, बिहार में 133, कर्नाटक में 101, आंध्र प्रदेश में 97, तेलंगाना में 71, जम्मू और कश्मीर में 91, उड़ीसा में 79, हरियाणा में 92, केरल में 67, असम में 68, उत्तराखंड में 51 और छत्तीसगढ़ में 68 मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित मिले। बाकी राज्यों में संख्या कम रही, कुछ राज्यों में नए मरीज सामने नहीं आए।
लॉक डाउन के चैथे चरण की समाप्ति में अब कुछ दिन ही शेष हैं। चैथे चरण में कोरोनावायरस पीड़ित लोगों की संख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है। चैथे चरण के बाद सरकार ने लॉक डाउन में और ढील देने के संकेत दिए हैं। प्रवासी मजदूरों का अपने गृह प्रदेश पहुंचने का सिलसिला जारी है। हवाई और रेलवे यातायात क्रमबद्ध तरीके से प्रारंभ हो चुका है। आवागमन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। ऐसी स्थिति में कोरोनावायरस का फैलाव चिंता का विषय है।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x