भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए काम को अपनी उपलब्धि बता रही हेमंत सरकार: भाजपा

0

5 जनवरी को राजभवन के सामने धरना देगी भाजपा

रांची संवाददाता: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन ही बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचाbयत के पासी टोला निवासी रघु पासी, उम्र 60 वर्ष की मृत्यु ठंढ़ से हो गयी। उन्हे कंबल तक नसीब नहीं हुआ। जबकि वहां पासी समाज के 50 परिवार रहते है जिमने से मात्र पांच परिवार के पास ही लाल कार्ड है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ठढ़ से हुई इस मौत पर पर्दा डालने के लिए आनन फानन में रघु पासी का दाहसंस्कार करवा दिया जबकि उनका पोस्टमार्टम होना चाहिए था। उन्होंने राज्य सरकार सें मांग किया कि रघु पासी की मौत की न्यायिक जांच करवायी जाये और अविलंब उनके परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार
एक वर्ष की उपलब्धि भले ही मीडिया के माध्यम से लोगों को बता रही है लेकिन सच्चाई यह है कि वे रघुवर सरकार के पुराने कार्यों को ही पुरा कर रही है।
विधायक अमर कुमार बाउरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र सरकार के समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय की योजना से 1.36 करोड़ अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को छात्रवृति योजना की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा। जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस योजना को फ्लैगशिप योजना के तहत् राज्य में कार्यांवित करे। इस मांग को लेकर वे 5 जनवरी 2021 को दिन के 10 बजे से राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। वहीं सभी जिले में 4 जनवरी 2021 को मोर्चा के जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक, सांसद एवं कार्यकर्ता प्रेस कांन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी जायेगी।
आज के संवाददाता सम्मेलन में कांके विधायक समरी लाल, पुर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा नीरज पासवान, मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश राम, मोर्चा के कार्यालय मंत्री जोगेन्द्र लाल, मोर्चा के आईटी सेल प्रभारी राजीव राज लाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x