भागलपुर जंक्शन पर सांता क्लॉज ने बांटे मास्क, चॉकलेट और जागरूकता पर्चा
भागलपुर: वैसे तो सांता क्लॉज क्रिसमस में बच्चों को चॉकलेट और गिफ्ट बांटने के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार कोरोना-काल का सांता अलग है। केंद्रीय रेल यात्री संघ के द्वारा आरपीएफ, जीआरपी एवं रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों के बीच कोरोना सुरक्षा, जहरखुरानी,नशा खुरानी, महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान सांता क्लॉज के वेश में बच्चों ने यात्रियों के बीच मास्क, चॉकलेट और जागरूकता पर्चा का वितरण किया।
क्रिसमस के अवसर पर पर शांति का संदेश देते हुए लोगों से अपील की गई – सावधान रहें, सतर्क रहें, किसी भी अनजान व्यक्ति का दिया हुआ कोई भी सामान ना खाएं। भागलपुर जंक्शन के प्लेटफार्म के अलावा ट्रेन के जनरल क्लास में भी जाकर यात्रियों के बीच सांता क्लॉज के द्वारा मास्क, चॉकलेट और जागरूकता पर्चा का वितरण किया गया।
सांता क्लॉज बने अनन्या एवं इशिका खेतान ने यात्रियों से अपील किया कि ट्रेन में जब भी यात्रा करें आप अपने मोबाइल में आरपीएफ का हेल्पलाइन नंबर – 182 एवं जीआरपी का हेल्पलाइन नंबर – 1512, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर – 1098 जरूर सेव रखें। यह संकट-मोचन नंबर है। साथ ही यात्रियों से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहन कर ही यात्रा करने की सलाह दी गई।
इस दौरान जीआरपी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक समर सिंह, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, नीरज मिश्रा, मोहम्मद मिनहाज आलम, राकेश जैन, मनोज बुधिया, राजेश टंडन, रोशन कुमार ,सुमित कुमार मौजूद रहे।