भागलपुर: अगस्त 2021 तक बनेगा 200 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, निर्माण कार्यों में तेजी लाएं एजेंसी: अश्विनी चौबे
40 बेड का होगा आईसीयू
भागलपुर संवाददाता: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार देर शाम भागलपुर में 200 बेड का बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने इसके निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। अस्पताल में 40 फीट का आईसीयू होगा।
इसके उपरांत संबंधित निर्माण एजेंसी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया अभी तक 50 प्रतिशत काम हुए हैं। अगस्त 2021 तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भवन बंद कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा। लॉकडाउन के काम काम प्रभावित हुआ है।
मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो में आन मरीजों एवं उनके सहयोगियो के लिए सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने रैन बसेरा एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए जगह बनाने का भी सुझाव दिया। पार्किंग आदि व्यवस्था की भी जानकारी ली। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कार्य को गति देने को निर्देशित किया। निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने को भी निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि यह अस्पताल बिहार और झारखंड के कई जिलों के लिए लिए वरदान साबित होगा बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार सिंह, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अशोक भगत, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 हेमंत सिन्हा, आईसीयू प्रभारी डॉ0 महेश कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार झा, ईई इलेक्ट्रिकल कैलाश महतो, ईई सिविल महेंद्र चौधरी, असिस्टेंट इंजीनियर चंद्रशेखर कुमार, युवा भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, देव कुमार पांडेय, रामनाथ पासवान, योगेंद्र मंडल, अरुण सिंह, सुरेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे।