ब्लैक फंगस बिहार में महामारी घोषित ,इन चार अस्पतालों में होगा इलाज
Bharat Varta desk
कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की बढ़ती बीमारी ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इस रोग के बेहतर इलाज के लिए सरकार ने बीमारी को आज महामारी घोषित कर दिया है. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि इस बीमारी को आपदा की श्रेणी में रखते हुए ऐपिडमिक डिजिज एक्ट के तहत अधिसूचित किया गया है.मरीजों के इलाज के लिए RMRI में दवाई का भंडारण किया गया है. पटना में एम्स , IGIMS , PMCH , NMCH में मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गई है. मरीजों को एंफोटेरिसिन की दवा मुफ्त में मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी जिलों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार महामारी के रूप में इस रोग की पहचान, इलाज और प्रतिबंधित करने का काम स्वास्थ्य विभागों के द्वारा किया जाएगा.