ब्रेकिंग-भूकंप से 20 लोग मरे, 300 घायल
Bharat varta desk: दुनिया भर में जगह-जगह धरती झटके दे रही है। भूकंप को लेकर हर देश में डर का माहौल बना हुआ है। पिछले दिनों भारत के भी कई हिस्सों में लगातार भूकंप आने की घटनाएं हुई हैं। दूसरे कई देशों में तबाही का मंजर सामने आया है। अब इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और जान-माल की भारी बर्बादी होने की जानकारी आ रही है।
ताया जा रहा है कि अब तक 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि 300 से ज्यादा घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ये भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है जिससे शहर के बड़े-बड़े मकान धराशाई हो गए हैं।