बेगूसराय : बिहार के जातीय जनगणना एवं जातीय मंथन के बीच आज भूमिहार ब्राह्मण एकता फाऊंडेशन की ओर से बेगूसराय के जीडी कॉलेज प्रांगण में भूमिहार ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के सूत्रधार भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। बिहार के अलावे दूसरे राज्यों से भी लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कई कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था।
भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी शरीक हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में हर एक जाति के अपने-अपने नेता हैं और हर एक जाति के लोग अपनी-अपनी जाति के समर्थन में आगे खड़े हैं। ऐसे में भूमिहार ब्राह्मणों को भी एक होने की आवश्यकता है जिससे कि उन्हें अपना हक प्राप्त हो सके।
आशुतोष कुमार ने जातीय जनगणना को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देखा जाए तो हाल के दिनों में जातीय जनगणना की गई जिसमें आंकड़ों में काफी छेड़छाड़ की गई है और सिर्फ सत्ता में शामिल दो लोगों ने अपनी जाति का आंकड़ा बढ़ा चढ़ा कर दिखाया है जिससे कि सभी जातियों के हक को छोटा किया जा सके। लेकिन अब ब्राह्मण भूमिहार भी एक हो चुके हैं और अपना हक लेने के लिए एवं सरकार को जवाब देने के लिए तैयार हैं।
आशुतोष कुमार ने कहा कि जातीय जनगणना जिस मकसद से सरकार के द्वारा कराई गई थी, वह फ्लॉप हो चुकी है और सिर्फ दो जाति को छोड़कर अन्य सभी जातियां इससे रुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने वाले चुनाव में दिया जाएगा। आगामी चुनाव में भूमिहार ब्राह्मण एकता के रुख के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज सभी जातियां अपने-अपने समाज के लिए लड़ रहे हैं, ऐसे में भूमिहार जाति एवं ब्राह्मण जाति की जो बात करेगा उस दल के साथ भूमिहार और ब्राह्मण समाज के लोग रहेंगे। आशुतोष कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सिर्फ जाति के आधार से शोषण करने की कोशिश करेगा, भूमिहार ब्राह्मण इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।
विकसित बिहार की चुनौतियों और समाधान पर विचार-विमर्श हेतु विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों का जीटीआरआई… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुधवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई… Read More
Bharat varta Desk मझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के… Read More
Bharat Varta Desk प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ मेले के अवसर पर संगम में आस्था… Read More
Bharat varta Desk दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर… Read More