बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी का कोरोना से निधन
पटना: बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज एक और आईएएस अधिकारी का कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी का इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक जताया है। रविशंकर चौधरी अरवल सहित कई जिलों में बतौर डीएम पदस्थापित रहे थे।