बिहार एनडीए में हो गया सीटों का बंटवारा

0

Bharat varta desk:

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए सीट शेयरिंग की आधिकारिक रूप से सोमवार को घोषणा हो गई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की 40 सीट में से बीजेपी 17, जबकि जेडीयू 16 सीट, लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJP(R) को 5 सीट, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) 1 सीट और राष्ट्रीय लोकमोर्चा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेडीयू के महासचिव व राज्यसभा सदस्य संजय झा, एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख सहित गठबंधन के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद थे.

बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें, पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर ,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र , आरा, बक्सर और सासाराम शामिल है.

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि बिहार के लिए एनडीए के सीट बंटवारा समझौते के तहत हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की पार्टी को दी गई है. इसके अलावा, लोकजनशक्ति पार्टी को समझौते के मुताबिक, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया,और जमुई सीट मिली हैं. इन सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि, नवादा सीट चिराग पासवान के कई प्रयास के बावजूद नहीं मिली है. गया लोकसभा सीट हम पार्टी को दी गई है. राष्ट्रीय लोकमोर्चा को काराकाट सीट मिली है.

About Post Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x