Bharat varta desk
आज बिहार के नए मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कार्य भार संभाल लिया है. इसके साथ सरकार ने शनिवार को करीब डेढ़ दर्जन आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है. मगध, सारण और तिरहुत प्रमंडल में नए आयुक्तों की नियुक्ति की गई है. समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीना को मगध प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. उनके पास बिपार्ड गया का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. वहीं सारण प्रमंडल छपरा के आयुक्त सर्वानन एम को तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीना को सारण प्रमंडल छपरा का आयुक्त बनाया गया है.
अधिसूचना के मुताबिक कला संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. मल्ल सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त तथा बिहार भवन स्थानिक आयुक्त कार्यालय के ओएसडी के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे.
चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग की सचिव प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. वे बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में बनी रहेंगी. पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. उनको ऊर्जा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पाल बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
Bharat Varta Desk : मालदा रेल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने कहा है कि श्रीमद्… Read More
Bharat Varta Desk : केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और बिहार के पूर्व… Read More
Dr Rohit RanjanConsultant Neuro-PsychiatristMental Well-being , PatnaEx Consultant- NIMHANS Bengaluru आजकल के तेज़ी से बदलते… Read More
वैBharat varta Desk व बिहार के वैशाली जिला के दि शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक के… Read More
विश्व हिंदी परिषद तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय… Read More
बBharat varta Desk बिहार के 4 शहरों में नया एयरपोर्ट बनेगा। क्षेत्रीय संपर्कता योजना (Regional… Read More