बिग ब्रेकिंग-बाराती भरी बस खाई में गिरी, 32 लोगों की मौत
Bharat varta desk: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई है। बस हरिद्वार जिले के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। बस में करीब 50 बाराती सवार थे। जब बस सीमडी गांव के पास पहुंची तब एक घुमावदार मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और संतुलन खोकर खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक करीब दो दर्जन शव निकाले जा चुके हैं।