बजट सत्र के पहले दिन कृषि कानूनों पर माले का हमला
पटना संवाददाता
बिहार विधानसभा के पहले दिन केंद्र के कृषि कानूनों का जोरदार विरोध हुआ. सत्र आरंभ होने के पहले माले विधायकों ने विरोध प्रदर्शन का पोस्टर लेकर कतार में खड़े हो गए थे. उन्होंने कृषि कानूनों को खेती और किसानों के खिलाफ बताया और उन्हें रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति कृषि अर्थव्यवस्था को पूजीपतियों के हाथ में गिरवी रखना है.