फुलवारीशरीफ मामले की जांच एनआईए को, गृह मंत्रालय का आदेश जारी
Bharat varta desk: केंद्रीय जांच एजेंसी NIA को फुलवारी शरीफ मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर दी है।
अब फुलवारी शरीफ मसले में PFI संस्था द्वारा संदिग्ध गतिविधियों और पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों से जुड़े कनेक्शन के आरोपों की विस्तार से एनआईए जांच करेगी। इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रही है।