प्रधानमंत्री के लौटते ही बांग्लादेश में मंदिरों पर आक्रमण
भारत वार्ता डेस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के खत्म होते ही बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमले किए गए हैं.पूर्वी बांग्लादेश में रविवार को कट्टर इस्लामिक संगठनों के सैकड़ों लोगों द्वारा मंदिरों को निशाना बनाए जाने की खबर मिली है.रॉयटर्स की जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे के साथ ही बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे. पीएम मोदी जब बांग्लादेश में थे, तब भी कई जगह पर प्रदर्शन हुए थे. कई जगह पुलिस फायरिंग हुई . मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के बांग्लादेश दौरे के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग मारे जा चुके हैं.