पूर्व जिला पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या
Bharat varta desk:
बिहार में अपराधी बेकाबू हैं। लगातार हत्या पर हत्या हो रही है। मुजफ्फरपुर में हत्या की घटना का दहशत अभी खत्म भी नहीं हुआ कि आज छपरा में बंधन बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंधन बैंक कर्मी तरैया थाना क्षेत्र के उमरी चांदपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद डा ब्रजेश सिंह का पुत्र कुणाल सिंह बताया जाता है.बैंक कर्मी सुबह घर से अपने कार्यालय आने के लिए बाइक से निकला था. इसी दौरान अमनौर थाना के अपहर गांव के समीप अपराधियों ने कर्मी को गोली मार दी.