पीएम मोदी बोले- आप सैलरी के लिए नहीं, साधना के लिए सेना में आए हैं- सेना के साथ मनाई दिवाली
Bharat varta desk:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू और कश्मीर के नौशेरा पहुंचे। वहां की स्थिति का जायजा लिया और शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
साल 2014 में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद मोदी हर साल दीपावली और होली का पर्व जवानों के साथ मनाते हैं। आज उन्होंने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस नौकरी में सिर्फ सैलरी के लिए नहीं आए हैं बल्कि साधना के लिए आए हैं।
भारतीय सेना के पराक्रम और वीरता की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश का हर नागरिक एक दीपक
आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर समर्पित करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका नई ऊंचाइयों को छू रही है। महिलाओं को अब सेना में स्थायी कमीशन दिया जा रहा है।