पीएम मोदी की ऐतिहासिक केदारनाथ धाम यात्रा, 400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण
Bharat varta desk: प्रधानमंत्री बनने के बाद आज 5वीं बार PM मोदी केदारनाथ की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे हैं। यहां वे 400 वर्ष से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।यहां पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। पीएम के ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए देश के प्रमुख शिव मंदिरों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। आज सुबह प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।